सरकार ITC और एक्सिस बैंक में अपना हिस्सा बेच कर Rs 22,000 करोड़ जुटाने का प्लान कर रही है। ईटी ने बताया, ‘मौजूदा टाइमलाइन को देखते हुए सरकार इस हफ्ते के अंत तक या अगले हफ्ते की शुरुआत में ट्रांजैक्शन पूरा करने की उम्मीद कर रही है।’ यह ट्रांजैक्शन Bulk Deal के जरिये किया जायेगा ऐसा माना जा रहा है।
31 मार्च, 2020 तक सरकार की आईटीसी में 7.94 प्रतिशत और एक्सिस बैंक में 4.69 प्रतिशत हिस्सेदारी है। पिछले तीन महीनों में एक्सिस बैंक के शेयर में 53 फीसदी की गिरावट आई है क्योंकि निवेशकों को खराब लोन में उछाल की उम्मीद है। सेंसेक्स की तुलना में आईटीसी में 19 फीसदी की कमी आई है, जिसमें करीब एक चौथाई का नुकसान हुआ है।