ITC शेयर में एक बड़ी तेज़ी आयी थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से इस शेयर में गिरावट चल रही है। आईटीसी काफी दमदार शेयर है इसका मुख्य बिज़नेस सिगरेट और टोबेको बनाने का है लेकिन ये कंपनी एफएमसीजी और होटल बिज़नेस में अच्छा कामकाज कर रही है। इस कंपनी का बिज़नेस काफी शानदार है और इसका फ्यूचर भी अच्छा लग रहा है।
इस वीडियो में हम बात करेंगे के शेयर में खरीददारी करना सही रहेगा की नहीं।